प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्रि पर्व कल 13-04-2021 से आरंभ होकर 21-04-2021 तक बडी धूमधाम से मनाया जाएगा । इस अवसर के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है । 65 वर्ष से अधिक व 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। कोई दर्शनार्थी फूल माला या प्रसाद आदि न लेकर आए । हर व्यक्ति को उचित सोशल दूरी रखनी आवश्यक होगी। मंदिर में आने वाले भक्तों को भी दर्शन के बाद निकासी द्वार से माँ के भंडारे का व्रत व बिना व्रत का प्रसाद दिया जायेगा।
मंदिर में प्रत्येक प्रवेश द्वार पर चरण पादुका स्टेड बनाने जहाँ भगत अपने जूते चप्पल रख सकेंगे। आने वाले भक्तों के वाहन खड़े करने के लिए रानी झांसी मार्ग, फलेटिड फेक्ट्री परिसर व नाज सिनेमा के पास नि शुल्क पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए 150 सी सी टी वी कैमरे लगाए गए हैं जिन की निगरानी एक कंट्रोल रूम से की जाएगी ताकि असामाजिक तत्वों पर ध्यान रखा जा सके।
(कुल भूषण आहूजा)
Regards,
N K Sethi
Media Head
Jhandewala Devi Mandir.